Mr Faisu Biography in Hindi
आज हम बात करेंगे एक्टर मॉडल सोशल मीडिया स्टार टिक टॉक स्टार फैशन ब्लॉगर मिस्टर फैजू के बारे में अभी इंडिया में शायद ही कोई इंटरनेट यूजर होगा जो मिस्टर फैसु और टीम 07 को ना जानता हो टिक टॉक की सबसे पॉपुलर टीम है और मिस्टर फैजू (Mr faizu)
इस टीम के सबसे बड़े क्रिएटर हैं टीम 07 की फ्रेंडशिप वीडियो और कॉमेडी वीडियो बहुत पसंद किए गए इनके अलावा मिस्टर फैसु की स्माइल गालों की डिंपल भी उनकी फीमेलफैंस को बहुत लोभाते आते हैं तो चलिए जान लेते हैं मिस्टर फैसु की लाइफ के बारे में सब कुछ मिस्टर फैजू का पूरा नाम फैजल शेख है पर यह उनका रियल नेम नहीं है फैसु का रियल नेम मोहम्मद मुदस्सर है
Mr faizu age
मिस्टर फैजू का जन्म 5 अक्टूबर 1994 (faisu age.26.8.months) को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था मिस्टर फैसु की फैमिली में उनके पेरेंट्स है पेरेंट्स के अलावा दो सिस्टर और एक बड़ा भाई है फैजू का बचपन से ही सपना था कि वह एक एक्टर बने उनमें बचपन से एक्टिंग का शौक भी था और टैलेंट भी था मिस्टर फैजू ने अपनी स्कूलिंग बांद्रा की IES New English School से की थी वह एक्टिंग के साथ साथ स्टूडेंट भी अच्छे थे स्कूलिंग करने के बाद बांद्रा की Rizvi College of art science.and.Commerce से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की ग्रेजुएशन के दौरान फैसु की फ्रेंडशिप कीमत.team.07 यानी हसनैन खान सद्दू फैज बलूच और अदनान से हुई थी उस टाइम यह बाइक काग्रुप हुआ करता था उसी टाइम musical. Ly का ट्रेन बढ़ता जा रहा था तो अदनान ने ग्रुप में बोला कि क्यों ना हम लोग भी एक टीम बनाएं अदनान यह बात सभी दोस्तों को अच्छी लगी और वहीं से टीम 07 की शुरुआत हुई बहुत से लोग यह सोचते हैं
faisu age (2021) | 26 Yeard |
faisu height | Centimeters 176 cm Meters 1.76 m Feet inches 5”9 |
Mr faisu biography | |
mr faisu girlfriend name | No girl friend |
faisu birthday date | 5 oct 1994 (day Friday ) |
mr faisu Wikipedia | |
mr faisu house | Dharavi. Mumbai |
faisu family | मिस्टर फैसु के फैमिली में माता पिता दो बहन और एक बड़ा भाई है |
faisu real name | Shaikh Mudassir Faisal |
Mr faisu car color | White |
Mr. Faisal school name | IES New English School Bandra Mumbai |
अपने पापा के साथ काम किया करते थे फैजू कि शुरुआती वीडियो ज्यादा नहीं चले लेकिन उन्हें इस चीज से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था उन्हें टिक टॉक पर वीडियो बनाना बहुत अच्छा लगता था
हालांकि उनके घर वालों को नहीं पसंद था कि वह टिक टॉक पर वीडियो बनाएं और उनकी मॉम ने तो तंग आकर बोल भी दिया कि यह सब बंद कर दो पर यह सब रुकने वाला नहीं था मिस्टर फैजू टिक टॉक के प्रति जुनून इतना था कि वह सुबह उठते ही वीडियो बनाना शुरू हो जाते थे और शाम 6:00 बजे तक वीडियो बनाते रहते थे पहले वह अपने घर में लिफ्टिंग वीडियो बनाते थे
फिर बाहर जाकर दोस्तों के साथ आउटडोर वीडियो बनाते थे फैजू एकदिन में 10 से 15 वीडियो बना देती थे cute लोग अच्छी एक्टिंग और अच्छे कंटेंट होने की वजह से उनकी और टीम जीरो सेवन की मेहनत रंग लाई और वह तेजी से फेमस होने लगे कुछ ही दिनों में फैजू टिक टॉक के सबसे बड़े creator बन गए मिस्टर फैजू बताते हैं
ये भी पढ़े – रियाज अली जीवन परिचय
कि उन्हें टिक टॉक से जो इतनी बड़ी सफलता मिली है उन्हें सक्सेज की उम्मीद ही ना थी अब उनके घर वाले भी उन्हें बहुत सपोर्ट करने लगे टीम 07 के सक्सेस होने के बादउनका वीडियो बनाना और भी मुश्किल हो गया वो लोग जहां भी वीडियो बनाने जाते थे
फैंस की भीड़ घेर लेती थी सक्सेस होने के बाद होने और ज्यादा मेहनत करनी पड़ रहीथी पर वह लोग किसी तरह से मैनेज कर लिया करते थे.उनका टिक टॉक चल रहा था पर 1 दिन सुबह मिस्टर फैजू को सेल्वेस तान के प्रतीक की कॉल आई प्रतीक ने बतायाकि
इंडिया में टिकटोक बैन हो चुका है
यह खबर सुनकर फैजू और पूरी टीम घबरा गई.उन्हें लगा कि आप शायद हम लोग यहींरुक जाएंगे फैजू ने अपने एक दोस्त जो टिक टॉक इंडिया में काम करता था उसको कॉल करके बोला कि क्या टिकटोक बैन हो चुका है तो फैजू के उस दोस्त ने बताया कि हां
प्ले स्टोरसे हट गया है
लेकिन जल्द वापस आ जाएगा आप लोग अपने काम में लगे रहो अपने दोस्त की बात सुनकर Mr faizu Team07 को थोड़ी तसल्ली हुई ओ फिर से अपने काम में लग गए कुछ दिन कोर्ट में केस चलने के बाद टिक टॉक फिर से प्ले स्टोर में ऐड कर दिया गया अब टीम 07 सक्सेस की
बुलंदियों पर थी फैजू ओ रामजी गुलाटी के डायरेक्शन में जन्नत जुबेर के साथ एक सॉन्गभी मिल गया था और और भी अच्छे-अच्छे ऑफर आ रहे थे
पर तभी ऐसा हुआ जो फैजू के फैंस को आज तक चुभता है दरअसल यह बात जुलाई 2019 की है तबरेज अंसारी केस में हमदर्दी जताते
हुए टीम 07 और फैजू ने एक वीडियो पोस्ट किया इस वीडियो में उन लोगों ने सिर्फ
लिफ्टिंग की थी पर क्योंकि यह फेमस क्रिएटर थे
तो उनका यह वीडियो वायरल हो गया उन पर गंभीर आरोप भी लगने लगे वीडियो डालनेके कुछ टाइम बाद ही फैजू ने यह वीडियो डिलीट कर दिया था पर अब कोई फायदा
नहीं वीडियो टिक टॉक ही नहीं व्हाट्सएप फेसबुक यूट्यूब पर फैल चुका था शिवसेनाके रमेश सोलंकी ने टीम 07 पर F.I.R कर दी कभी तो मुंबई पुलिस ने टिक टॉक इंडिया पर दबाव डाला इसलिए टिकटोक इंडिया ने सबकी टिकटोक I.D बैन कर दी मिस्टर फैजू ने इसके लिए माफी भी मांगी थी पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ा एक्टर और यूट्यूब ऐजाज खान ने इन लोगों के लिए काफी आवाज उठाई उसी दौरान faizu काफी डिप्रेशन में आ गए थे
इसलिए वह अपनी पहली लंदन यात्रा पर चले गए और जब कुछ टाइम बाद यह सब थोड़ा ठंडा हुआ तब फैजू वापस इंडिया आ गए इतनी सारी कंट्रोवर्सी और हिट देखकर लगा के इन लोगों का स्टारडम खत्म हो चुका है लेकिन इससब से ना ही उनके फैंस कोकुछ फर्क पड़ा और ना ही team07 की सक्सेस को होल्डर इन लोगों प्रॉपर्टी और बढ़ गई फैसु अदनान हंसते हुए बताते हैं
कि उस टाइम तो हमें लगा यह क्या हो गया अब हमारा क्या होगा लेकिन कुछ टाइमबाद सब पहले से भी बेहतर हो गया जब फैसु अकाउंट Ban हुआ तब 24 मिलियन सेज्यादा टिक टॉक फॉलोकरते थे और 1 बिलियन हर्ट (like) भी थे टिक टॉक के बाद Mr faizu के इतने एल्बम Song मिलने लगे कि उनके पास जरासा भी टाइम नहीं बचा जन्नत जुबेर के साथ तेरे बिन कि वे के बाद उन्होंने बयां नहीं करो ना फ्रूटी लगदी है
काली मेरी गड्डी नजर ना लग जाए जैसे फेमस सॉन्ग किए हैं और आगे भी कई सॉन्ग आने वाली है ना सिर्फ मिस्टर फैजू को बल्कि टीम 07 के बाकी मेंबर्स को भी काफी सॉन्ग में लाए हैं शायद आपको पता ना हो मिस्टर फैजू ने इससे पहले अकी फोटोग्राफी यूट्यूब चैनल की कमर सॉन्ग में भी काम किया है
आज मिस्टर फैजू का फ्रेम इतना बढ़ गया है कि जब उन्होंने अपना पहला परफ्यूम प्रोडक्ट लॉन्च किया तो 1 घंटे के अंदर उनकी1000000 की सेल हो गई थी फैजू का खुद का अकाउंट तो Ban है लेकिन वह दूसरों के वीडियो में और अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं चलिए दोस्तों हमबात करते हैं
mr faisu girlfriend
मिस्टर फैसु और जन्नत जुबेर की रिलेशनशिप के बारे में मिस्टर फैसु जब टिक टिक टॉक पॉपुलर हो रहे थे तब जन्नत टिक टॉक की सबसे बड़ी क्रिएटर थी जब इन दोनों ने एक दूसरे के साथ कॉलेब किया तो लोगों को इनकी जोड़ी बहुत प्यारी लगी यह जोड़ी ना सिर्फ फैंस को अच्छी लगी बस की म्यूजिक डायरेक्टर रामजी गुलाटी को भी पसंद आई रामजी गुलाटी ने इन दोनोंके साथ दुबई में एक सॉन्ग सूट किया उसी दौरान फैसु और जन्नत ही एक दूसरे के अच्छे फ्रेंड बन गई जो आज भी है एक दूसरे के साथ इतना एक्टिव देखकर फैंस को लगाकि यह दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान फैजू ने जन्नत के साथ किसी भी रिलेशनशिप से मना कर दिया
और जन्नत ने भी बोला कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं इससे ज्यादा कुछनहीं है चलिए अब बात करते हैं मिस्टर फैजू के कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट के बारे में मिस्टरफैजू अब जहां भी Event में जाते हैं उससे पहले वह हाई सिक्योरिटी अलर्ट की जाती हैमिस्टर फैजू का सपना है एक दिन वह बड़े पर्दे पर आएं यह सब ना पूरी टीम जीरो से1 का है फैजू के फेवरेट एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान है
और फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट है मिस्टर फैजू का पहला इवेंट अहमदाबाद में था इवेंट से पहले उन्होंने वहां अपना एक वीडियो shoot करके पोस्ट किया shoot
के दौरान उन्होंने ध्यान नहीं दिया उनकी वीडियो में होटल का नाम आ गया था
वीडियो को पोस्ट होने के कुछ देर बाद ही वहां हजारों फैंस इकट्ठे हो गए फिर वहां पुलिस आई और फैजू को निकाला गया फैजू को टॉम एंड जेरी कार्टून देखना काफी पसंद है मिस्टर फैजू जिस जिम में जाया करते थे फेमस होने के बाद उनकी एंट्री जिम में बैन कर दी गई क्योंकि वहां हूं फैंसी खट्टी हो जाती थी तो वहां रहने वाले लोगों को प्रॉब्लम होती थी मिस्टर फैजू जब भी शादी करेंगे तो अरेंज मैरिज ही करेंगे तो दोस्तो यह थी लाइफ स्टोरी मिस्टर फैजू कि हम प्रे करते हैं वह जल्द बॉलीवुड में एक लीड रोल में नजर आएं
निष्कर्ष
आशा करता हूं कि आप सब को आर्टिकल
पसंद आया होगा अगर आपको लगता है
इसमें कुछ कमियां है तो कमेंट बॉक्स में
जरूर बताएं इसे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे