Allu Arjun biography in hindi
दोस्तों एक वक्त ऐसा था कि साउथ इंडियन मूवीस साउथ के अलावा कहीं भी नहीं देखी जाती थी लेकिन कहते हैं ना वक्त सबका बदलता है और यही साउथ इंडियन मूवी इंडस्ट्री के साथ भी हुआ है आज के दौर में साउथ इंडियन मूवीस ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है और दुनिया के हर कोने में देखी जाती हैं और यह सब मुमकिन हुआ है टैलेंटेड साउथ इंडियन एक्टर्स के कारण है
Allu Arjun Nick name
दोस्तों आज अल्लू अर्जुन की लाइफ़स्टाइल के बारे में बात करेंगे अल्लू अर्जुन की आर्टिकल स्टोरी शुरु करने से पहले अगर आप दिल से अल्लू अर्जुन को पसंद करते हैं तो अल्लू अर्जुन का निकनेम Bunny और स्टाइलिश स्टार है
allu arjun date of birth
अल्लू अर्जुन जन्म 8 अप्रैल 1983 को चेन्नई में हुआ और 2021 के हिसाब से इनकी उम्र हो चुकी है 39 साल अल्लू अर्जुन अपनी स्कूल सेंट पैट्रिक स्कूल चेन्नई से करी इसके बाद उन्होंने MSR कॉलेज हैदराबाद से BBA की है अल्लू अर्जुन को बचपन से ही एक्टिंग का बेहद शौक था और इनका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था अल्लू अर्जुन ने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि बचपन मैं स्कूल और कॉलेज में कई बार फेल होता था
Allu Arjun first movie
लेकिन डांस एक्टिंग कंपटीशन समय में हमेशा फर्स्ट आता था अल्लू अर्जुन पेशे से एक एक्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है चली तू तो बात कर लेते हैं अल्लू अर्जुन के कैरियर की अल्लू अर्जुन अपने कैरियर की शुरुआत ऐसा चाइल्ड आर्टिस्ट की थी विजेता मूवी से जो कि 1985 में रिलीज हुई थी
एक में मूवी डैडी में एक डांसर के तौर पर नजर आए थे अल्लू अर्जुन पहली बार दिल्ली ट्रैक्टर 2003 में गंगोत्री मूवी में नजर आए और यह मूवी जैसे ही रिलीज हुई इस मूवी ने साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की
इस मूवी की वजह से अल्लू अर्जुन को अपना पहला फिल्मफेयर साउथ वार्ड मिला बेस्ट मेल डेट की कैटेगरी में यहां से अल्लू अर्जुन की कामयाबी का सफर शुरू हो गया इसके बाद 2004 में अल्लू अर्जुन की एक और मूवी रिलीज हुई जिसका नाम था आ रहा और यह मूवी भी रिलीज होते ही सुपरहिट हुई यहां से अल्लू अर्जुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा
उसके बाद अल्लू अर्जुन की एक और मूवी रिलीज हुई जिसका नाम था बनी और इस मूवी में इन्होंने कॉलेज स्टूडेंट का रोल प्ले किया था और इस मूवी ने अल्लू अर्जुन को सिर्फ साउथ का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का पसंदीदा एक्टर बना दिया अल्लू अर्जुन ने कई सारी सुपरहिट मूवीस दी है जिनके नाम हैप्पी शंकर दादा ज़िंदाबाद आर्या टू बद्रीनाथ सन ऑफ सत्यमूर्ति और यह 2-2 आपको अल्लू अर्जुन की कौन सी मूवी सबसे ज्यादा पसंद है
Allu Arjun Award
दोस्तों बात कर लेते हैं अल्लू अर्जुन के अवार्ड के बारे में अल्लू अर्जुन को बता रे फिल्म प्यार नंदी और साउथ इंडियन अवार्ड मिल चुके हैं उनकी मूवी सन ऑफ सत्यमूर्ति येवडू और आर्य 2 के कारण अब जो आपको मिल जाते हैं
allu arjun family name
अल्लू अर्जुन की फैमिली से अल्लू अर्जुन के फादर का नाम है अल्लू अरविंद अल्लू अर्जुन की मां का नाम है निर्मला अल्लू अल्लू अर्जुन की बहन का नाम है सुरेखा को नंदलाला अल्लू अर्जुन के दो भाई हैं जिनके नाम अल्लू सिरीश और वेंकटेश
allu arjun wife name
अल्लू अर्जुन की वाइफ का नाम है स्नेहा रेड्डी ( Sneha Reddy)
allu arjun Son name
अल्लू अर्जुन की बेटी का नाम है (Allu Ayaan) अल्लू अयान है
allu arjun salary per movie
अल्लू अर्जुन की इनकम की अल्लू अर्जुन मूवी करने के ₹10 Crore से 12 Crore चार्ज करते हैं अल्लू अर्जुन की ज्यादातर इनका मन की
ब्रैंड एंडोर्समेंट से आती है जिनकी चार्ज तीन करोड़ पर चार्ज करते हैं और अल्लू अर्जुन कहीं फेमस कंपनीज के ब्रांड एंबेसेडर हैं जिनके नाम है फ्रूटी ओ एल एक्स हॉट शॉट इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने 360 करोड रुपए की यूनिवर्स बिकी हुई है उनसे भी इनकी अच्छी इनकम होती है